About Us

Share the Article

भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नागरिकों के कल्याण एवं उत्थान हेतु अनेक योजनाएं शुरू की जाती है। भारत सरकार द्वारा उनके प्रचार प्रसार के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों तक इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाती है। भारत सरकार के इन जन कल्याण एवं जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए एवं शहरों तथा गांव तक सभी लाभप्रद योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए NarishaktiDoot.co.in वेबसाइट या पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

NarishaktiDoot.co.in का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की संपूर्ण सटीक जानकारी लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाना एवं उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक बनाना है। भारत के अधिकांश गांव में आज भी नागरिकों द्वारा भारत सरकार की योजनाओं की संपूर्ण जानकारी सटीक एवं सही समय पर प्राप्त नहीं होने की वजह से लोगों तक उन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नागरिकों तक उनकी मातृभाषा में योजना की सटीक जानकारी प्रदान कर उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के लिए NarishaktiDoot.co.in का शुभारंभ किया गया है।

NarishaktiDoot.co.in का संबंध भारत सरकार की किसी भी शाखा से नहीं है। इस पर प्रदान की गई जानकारी व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत की जाती है जो कि भारत सरकार की योजनाओं से प्रेरित होती है। NarishaktiDoot.co.in भारत सरकार की सभी योजनाओं की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

NarishaktiDoot.co.in की टीम से संपर्क करने के लिए वेबसाइट के Contact Us में दिए फॉर्म को भरकर सबमिट कर सकते हैं हमारे द्वारा जल्द ही आपको Contact किया जाएगा।


Share the Article